Ranchi: झारखंड में 20 सितंबर से कक्षा 6th, 7th और 8th की ऑफलाइन क्लास (Ofline Class) शुरू हो जायेगी. क्लास 9, 10, 11 और 12 की ऑफलाइन क्लास पहले की तरह चलती रहेगी. स्कूल में छात्र, शिक्षकों को मास्क पहनना जरूरी होगा. डिजिटल कंटेंट (digital content) और ऑफलाइन क्लास भी जारी रहेगी. हाजरी अनिवार्य नहीं किया जायेगा. छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लास एक ऑप्शन के रूप में होगा. अभिभावकों की इजाजत से ही बच्चे स्कूल जा सकते हैं. स्कूल में ग्रुप कल्चरल गतिविधियों पर रोक रहेगी. ऑफलाइन टेस्ट और एग्जाम नहीं होगी.
ऑफलाइन क्लास करनेवाले छात्रों के लिए हॉस्टल खोलने की इजाजत दी गयी है. इसी तरह के गाइडलाइन कॉलेजों, ITI के बाबत भी दिये गये हैं. कोचिंग संस्थानों को 18 साल के ऊपर के छात्रों के लिए ही क्लास चलाने की इजाजत दी गयी है. आप को बता दें कि झारखंड में क्लास कोरोना महामारी के वजह से 17 मार्च 2020 को स्कूल बंद थे. इस दौरान करों संक्रमण कम होने पर पिछले साल दिसंबर में कक्षा 10 और 12वीं के लिए व इस साल मार्च में कक्षा 8, 9 व 11वीं के बच्चों के लिए पढ़ाई शुरू की गयी थी. लेकिन, कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद अप्रैल में फिर स्कूल बंद कर दिये गये. अगस्त से क्लास नौवीं से 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले गये. शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में 25 % की कटौती की गयी है.
Average Rating