Jamshedpur: जमसेदपुर में कायदे अहले सुन्नत अल्लामा अरशदुल कादरी के उर्स समारोह को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन (Minority Welfare Minister Hafeezul Hassan) कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में JPSC की तैयारी करायी जायेगी. झारखंड की राजधानी रांची स्थित हज हाउस में 3 अक्तूबर से JPSC की तैयारी की क्लास शुरू करायी जायेगी. वहीं मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मुसलमानों को अपनी तरक्की का रास्ता खुद तलाश करना होगा. उन्हें अपने बच्चों को दीनी तालिम के साथ-साथ दुनियावी तालिम से भी रूबरू कराना होगा.
यदि हम समय के मुताबिक नहीं चलेंगे, तो काफी पिछड़ जायेंगे. मुसलमानों को हमेशा अपने धर्म और ईमान पर चलना है, लेकिन तरक्की और समाज में स्थान पाने के लिए उच्च शिक्षा भी हासिल करने में पीछे नहीं रहना है. मंत्री हफीजुल हसन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को भी शिक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में आयोजित उर्स समारोह में शिरकत करने बुधवार को पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मरहूम पिता भी जब कभी जमशेदपुर आते थे, तो मदरसा जरूर पहुंचते थे. वे भी उनके कदमों पर चलेंगे. मदरसा वालों के साथ रहेंगे. उन्होंने अल्लामा की मजार पर चादरपोशी भी की.
Average Rating