Ranchi : झारखंड के राजधानी रांची से दरभंगा और वाराणसी के लिए काफी तादाद में यात्री उपलब्ध हैं. इन दोनों जगहों के लिए फ्लाइट सेवा जल्द शुरू होगी. इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधक (airport manager) से बातचीत हुई है. ये बातें सांसद संजय सेठ ने रविवार को कही. वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) सलाहकार समिति की मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे थे. वहीं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधक विनोद शर्मा ने कहा कि सांसद संजय सेठ के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए विभाग को लेटर लिखा जायेगा. वहां से स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
इधर, सांसद संजय सेठ ने कहा कि दरभंगा के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने से न सिर्फ उत्तर बिहार, बल्कि नेपाल (Nepal) के कई क्षेत्रों में जानेवाले लोगों को भी फ़ायदा होगा. वहीं, वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने से न सिर्फ धार्मिक कर्मकांड के लिए आने-जानेवालों, बल्कि कारोबारियों और छात्रों को भी लाभ होगा. सांसद ने कहा कि वे जल्द ही केंद्रीय मंत्री से मिलेंगे और रांची से दुबई (Dubai) और सिंगापुर (Singapur) के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग करेंगे.
Average Rating