Ranchi: मंगलवार को हुए नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को झारखंड जगुआर पहुंच कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई वरीय अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी. शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर (helicopter) से पैतृक आवास मुंगेर भेजा जाएगा.
श्रद्धांजलि के वक्त डिप्टी कमांडेंट की पत्नी और पूरा परिवार मौके पर मौजूद था. CM हेमंत सोरेन और सभी अधिकारियों ने सहित डिप्टी कमांडेंट की पत्नी को हिम्मत दी. CM हेमंत सोरेन ने DGP नीरज सिन्हा से पूरी घटना की जानकारी ली और कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
आप को बता दें कि लातेहार में पुलिस और झारखंड जगुआर के बीच जेजेएमपी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी थी. डिप्टी कमांडेंट को गोली लगने के बाद रांची स्थित मेडिका अस्पताल में लाया गया था. इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने डिप्टी कमांडेंट को मृत घोषित कर दिया था. वहीं, शहीद डिप्टी कमांडेट राजेश कुमार के भाई रवि ने कहा की उनका भाई दिलेर था. शहीद के भाई ने कहा की नक्सली अब नक्सली नहीं रहे. वह अब बिजनेस कर रहे हैं. शहीद डिप्टी कमांडेट के भाई ने कहा की भाई की शहादत पर उन्हें गर्व है.
Average Rating