Ranchi: जाति आधारित जनगणना और जनगणना में सरना धर्म कोड पर वार्ता के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से 25 सितंबर को दिल्ली में बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता में शामिल होगा. JMM के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में JMM और कांग्रेस के 2 -2 प्रतिनिधि के साथ-साथ RJD, माले, भाकपा, माकपा और मासस का एक-एक सदस्य शामिल होगा. हालांकि, इस बैठक में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल शामिल नहीं होगा लेकिन भाजपा की सहयोगी पार्टी आजसू का साथ इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिल रहा है.
बता दें कि CM श्री सोरेन ने जातीय जनगणना कराने और जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से वार्ता के लिए वक्त मांगा था. इनकी तरफ से कहा गया था कि झारखंड के सभी राजनितिक दलों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर वार्ता करना चाहता है. इसके बाद प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) ने लेटर भेज कर इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री से वार्ता करने की बात कही थी. इसी के आलोक में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ वार्ता की तारीख तय की गयी है.
Average Rating