Ranchi: CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने शुक्रवार को यहां प्रकृति के पर्व करमा पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि करमा प्रकृति से मानव जीवन के गहरे जुड़ाव का पर्व है. रांची वीमेंस कॉलेज (साइंस ब्लॉक) स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में प्रकृति पर्व करमा के अवसर पर आयोजित समारोह में सोरेन ने कहा कि ‘करमा सिर्फ त्यौहार मात्र नहीं है, बल्कि यह कई संदेश भी हमें देता है. यह पर्व मानव जीवन के प्रकृति से अटूट लगाव को दर्शाता है. सदियों से मानव सभ्यता और प्रकृति के बीच के समन्वय को बताता है.
CM ने कहा, करमा पर्व अपनी समृद्ध परंपरा, सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का प्रतीक है. सोरेन ने कहा, ‘हम इस पर्व के माध्यम से अपनी सभ्यता और संस्कृति को और मजबूत बनाने का संकल्प लें. CM ने कहा कि झारखंड में चलना ही नृत्य है और बोलना ही गान है. करमा पर्व इसी की पहचान है. वहीं, इससे पहले करमा पर्व आयोजन समिति के द्वारा CM का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. CM ने करम राजा की पूजा की. इस दौरान CM ने मांदर पर थाप दी तो छात्र छात्राओं के कदम थिरक रहे थे.
CM हेमंत सोरेन ने कहा कि लगभग डेढ़ सालों से पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) से लड़ रही है . इस कारण पूरी इंतेज़ाम अस्त व्यस्त हो गई. झारखंड भी इससे अछूता नहीं रहा, लेकिन आपके मदद और ताकत से हम कोरोना महामारी को कंट्रोल करने में सफल हुए हैं।राज्य में कोरोना वायरस को काबू करने के लिए झारखंड सरकार ने जो कदम उठाए, वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गई. अब कोरोना महामारी के इस दौर से आगे निकलते हुए विकास को रफ्तार देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
Average Rating