जमशेदपुर: कोरोना महामारी (corona pandemic) के साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में मच्छर जनित बीमारियां कहर बरपाने लगी हैं। मुसाबनी स्थित CRPF कैंप के 17 जवानों के डेंगू और 9 जवानों के चिकनगुनिया से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। इसे लेकर मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट (High Alert) जारी किया है।
विशेष दिशा-निर्देश के साथ लोगों को सावधान होने की आग्रह की गई है। अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को भी एक जवान डेंगू-चिकनगुनिया से पीड़ित मिला था। इसके बाद कैंप के संदिग्ध जवानों का जांच किया गया था। वहीं, DC ने दिया फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़ताल करने का निर्देश डीसी सूरज कुमार ने डेंगू एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाव को लेकर सभी पंचायतों में एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है।
वहीं, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल (Dr Sahir Paal) ने बताया कि मरीजों की बढ़ती तादाद चिंता का विषय है। इन बीमारियों को लेकर जागरूक होने की भी जरूरत है। साथ ही अपने घर के अंदर कूलर, टायर और अन्य पुराने समान, जहां भी बारिश के वजह से जल जमाव होती है वहां पानी जमा नहीं होने दें और स्वच्छता का ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए अभियान चला रही है।
Average Rating