Jharkhand News: बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में बड़ा हादसा, ऊंचाई से गिरकर 3 मजदूरों की मौत

jharkhandtimes

Jharkhand News: Big accident in Bokaro's Vedanta Electrosteel, 3 workers died after falling from a height
0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

Bokaro : झारखंड के बोकारो में वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट (Vedanta Electrosteel Plant) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां तीन मजदूरों की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. सभी मजदूरों के लाश को बोकारो जनरल हॉस्पिटल के मॉर्चरी में कंपनी के द्वारा रखवा दिया गया है. मृतक के परिवार वालों को कंपनी के अधिकारी के द्वारा जानकारी दे दी गई है. परिवार वालों का बयान लेकर पुलिस लाश को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजेगी.

मिली जानकारी के अनुसार मजदूर BF-2 में काम कर रहे थे. इसी बीच ऊंचाई से गिरने से इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बंद BF-2 को फिर से चालू करने को लेकर मरम्मत का काम चल रहा था. तीनों मृतक ठेकेदार के अंदर प्लांट का काम कर रहे थे. मृतकों की पहचान शाहनवाज आलम (20 वर्ष), मोहम्मद ओसामा (19 वर्ष) और मोहम्मद सुल्तान (27 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों मजदूर रांची और जमशेदपुर के रहने वाले बताए गये. वहीं, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL Steel Limited) की जनसंचार प्रमुख शिल्पी शुक्ला ने बताया कि थाइसेनक्रुप्प एलेवेटर (lift) कम्पनी के कर्मचारी लिफ्ट ठीक करने प्लांट में आए थे. इसी दौराम हादसा घटी, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई. कंपनी इस दुखद घटना की जांच कर रही है. हमें इन मजदूरों के परिवार से पूरी सहानुभूति है. हम मरने वाले के परिवारवालों को हर तरह से मदद करेंगे. हादसा की निष्पक्षता से जांच की जाएगी. शिल्पी शुक्ला ने कहा कि हम कह सकते हैं कि जिस तरह से बांस बल्ली लगाकर BF-2 में मरम्मत का काम चल रहा था और ऊंचाई से मजदूर गिरे हैं, यह सुरक्षा में चूक है और इसकी जांच जिला प्रशासन के स्तर से भी की जानी चाहिए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment