Ranchi: हेमंत सोरेन सरकार ने 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian Based Sthaniya Niti) को मंजूरी दी थी. इस बीच सूचना मिल रही है कि 1932 के खतियान के खिलाफ बयान देने के कारण धुर्वा के 6 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी सदर (रांची) द्वारा शांति भंग के आरोप में इन 6 लोगों को नोटिस जारी किया है. इन सभी को सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे तक 50000 रुपये का बॉंड भरने का आदेश दिया गया है.
वहीं, अदालत द्वारा जारी लेटर के अनुसार, प्रदीप तिवारी, कैलाश यादव, रंजन कुमार उर्फ छोटू, नवनीत कुमार, बिट्टू मिश्रा और राम कुमार यादव को नोटिस जारी किया गया है. लिखा है कि इनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि उक्त लोग शांति भंग करेंगे या उनकी गतिविधि की वजह से शांति भंग हो सकती है. सबको बॉंड भरने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक में 1932 के खतियान को झारखंड में स्थानीयता का आधार मानने और 27 फीसदी OBC आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. सरकार में शामिल सभी पार्टियों ने इसका स्वागत किया लेकिन कहीं दबी जबान से तो कहीं खुलेआम 1932 के विरोध में आवाज उठी.
Average Rating