Weather Update In Jharkhand: भीषण गर्मी और लू की चपेट में झारखंड, कई जिलों में टेम्‍परेचर 42 पार

jharkhandtimes

Jharkhand in the grip of scorching heat and heat, temperature crosses 42 in many districts
0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: पूरे झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. आम जनजीवन गर्मी और लू से परेशान हैं. 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं बहने से तापमान में वृद्धि दर्ज किया जा रहा है. जिससे 29 अप्रैल तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 25 से 29 अप्रैल के लिए राज्य की राजधानी रांची समेत बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, चतरा में हीट वेव चलने का पूर्वानुमान किया है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है। साथ ही 29 व 30 अप्रैल को राज्य के देवघर, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज व धनबाद में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है. इसके अगले दो दिनों तक तापमान में बड़े बदलाव की कोई संभावना नहीं है. लिहाजा, हमें इस मौसम के प्रकोप से बचने की जरूरत है. सुरक्षा के सभी उपाय अमल में लाने होंगे. घर में बने शीतल व मौसमी पेय पदार्थों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करना होगा. ताकि लू के असर को कम किया जा सके.

माैसम विभाग के अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने कहा कि अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान है. लिहाजा, लोगों को एक सप्ताह तक तपती धूप और लू का सामना करना पड़ेगा. हालांकि 29 व 30 अप्रैल, 01 मई के बाद स्थिति सामान्य होने की बात कही जा रही है और कहीं कहीं गर्जन वाले बादल बनने की संभावना है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment