Ranchi :झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के वकील राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को कोलकाता की अदालत ने जमानत दे दी है. आप को बता दें कि 31 जुलाई को राजीव कुमार 50 लाख रुपये कैश के साथ बंगाल पुलिस (Bengal Police) द्वारा गिरफ्तार किए गए थे. कोलकाता की बैंक शॉल स्ट्रीट स्थित फोर्थ स्पेशल कोर्ट (Fourth Special Court) ने वकील की जमानत याचिका मंजूर की.अब अधिवक्ता राजीव कुमार के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया.
बता दें कि वकील राजीव कुमार पर कोलकाता निवासी अमित अग्रवाल नाम के कारोबारी ने आरोप लगाया था कि एक जनहित याचिका से उनका नाम हटाने के बदले में उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. आखिरकार 1 करोड़ रुपये में डील हुई थी. इसी राशि की पहली किश्त के रूप में 50 लाख रुपये लेने राजीव कुमार कोलकाता गए थे. कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में केस दर्ज कराया गया था. पुलिस ने राजीव कुमार को कैश के साथ पकड़ा था. इस मामले में बंगाल पुलिस ने वकील के रांची स्थित घर और ऑफिस में छापेमारी की थी. रेड में कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे. इस केस में बाद में ED की भी एंट्री हुई. ED ने वकील राजीव कुमार को हिरासत में लेकर रांची कार्यालय में उनसे पूछताछ भी की थी. मामले में कारोबारी अमित अग्रवाल को भी समन किया गया था.
Average Rating