Khunti :झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने खूंटी में केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का बहिष्कार किया है. वह खूंटी पहुंचकर भी इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए. सर्किट हाउस से ही वापस लौट आए.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम में न तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया गया और न ही मंच पर उनकी तस्वीर लगाई गई. पूरा कार्यक्रम भाजपामय कर दिया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन का अपमान किया है वो बर्दाश्त के लायक नहीं है. CM को शिष्टाचार के तौर पर भी आमंत्रित करना चाहिए था, आना नहीं आना उनकी मर्जी थी और न ही मंच पर उनकी तस्वीर है और न ही उनका नाम है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि राज्य में जो सरकार होती है वो एक दूसरे से संयुक्त रूप से काम करती है. उन्होंने कहा मैं इस मेगा कैंप का विरोधी नहीं हूं, ये कैंप का होना अच्छा है, लेकिन राज्य के CM की एक तस्वीर न होना बड़ी बात है. ये राज्यहित में भी नहीं है और जनहित में भी नहीं है और इस मेगा कैंप के लिए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने पूरी संसाधन को इस काम में लगा दिया है. सब तरफ के डॉक्टर को हमने भेजा है. केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ तालमेल से तैयारियां की लेकिन राज्य के CM का अपमान किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने CM को नहीं बुलाने के लिए खूंटी के DC को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि DC को इसके लिए पहल करनी चाहिए थी. बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से भी फोन कर पूछा कि इसमें CM को बुलाया गया था या नहीं. बता दें कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है. यह पूछे जाने पर कि उन्हें कैसे पता चला कि मंच पर CM की तस्वीर नहीं लगाई गई है, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस में उन्हें इसकी जानकारी दी गई और कुछ लोगों ने उन्हें मंच की फोटो भी दिखाई। इसके बाद उन्होंने प्रोग्राम का बहिष्कार करने का फैसला लिया.
Average Rating