Jharkhand, Jamshedpur News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 113 करोड़ की लागत से कुल 183 योजनाओं से मानगो क्षेत्र का विकास होगा। इस विकास योजनाओं की सौगात देते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इससे इस विधानसभा का कायाकल्प होगा।
जानकारी के लिए आप को बता दे की जमशेदपुर दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मानगो क्षेत्र के विकास के लिए 183 योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के अलावा बन्ना गुप्ता के समर्थक मौजूद रहे. नगर विकास एवं 15वें वित्त आयोग की राशि से कुल 183 विकास योजनाओं से मानगो और उस के आसपास के क्षेत्र का विकास किया जाएगा.
वहीं मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि 5 माह के अंदर सभी योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जिस उम्मीद के साथ क्षेत्र की जनता ने उनपर भरोसा किया है जनता के विश्वास को कायम रखने के लिए क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. 113 करोड़ की लागत से 183 योजनाओं का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही इस काम की गुणवत्ता के लिए मॉनिटरिंग की जाएगी. मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मानगो क्षेत्र में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, जिसके निदान में लिए यहां एक 3 पुल जल्द ही बनेगा.
Average Rating