चतरा : झारखण्ड के श्रम नियोजन सह प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश कुमार भोक्ता चपरासी की नौकरी करेंगे। उनका चयन चतरा व्यवहार न्यायालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में हुआ है. मंत्री के पुत्र के अलावा उनके भतीजे रामदेव भोक्ता ने भी इस पद के लिए आवेदन किया था।. मंत्री के बेटे का चतुर्थ वर्गीय चपरासी के पद पर चयन होने पर पूरे जिले में चर्चा का बाजार गर्म है.
दरअसल चतरा व्यवहार न्यायालय के द्वारा शुक्रवार को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. जिसमें मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र मुकेश कुमार भोक्ता का भी नाम शामिल है. मंत्री के पुत्र के चतुर्थ वर्गीय चपरासी के पद पर चयन होने से पूरे जिले में खूब चर्चा हो रही है. लोग यह कह रहे हैं कि जो पिता राज्य सरकार में मंत्री होते हुए राज्य के युवाओं को नौकरी देने की बात करते हैं, उन्हीं का बेटा अब चतरा व्यवहार न्यायालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्य करेगा. वहीं बताते चलें कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा विधानसभा सीट से RJD कोटे से विधायक हैं.
सत्यानंद भोक्ता झारखंड के श्रम, रोजगार एवं कौशल विकास मंत्री हैं. वे चतरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. इसके साथ ही वे झारखण्ड में राजद के एकलौते विधायक भी हैं. साल 2004 में तत्कालीन अर्जुन मुंडा सरकार में उन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया था। तब उन्हें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मिला था। करीब चार महीने तक वे मंत्री पद रहे थे। वर्ष 2004 का चुनाव जीतने के बाद अर्जुन मुंडा की अगुवाई वाली BJP सरकार में उन्हें पुन: शामिल किया गया!
Average Rating