Deoghar News: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले मंगलवार को हवाई जहाज की ट्रायल लैंडिंग (trial landing) कराई गई. इंडिगो की पहली फ्लाइट कोलकाता से उड़ान भरकर देवघर एयरपोर्ट पहुंची. 180 यात्री की क्षमता वाली इंडिगो फ्लाइट ने लैंडिंग और टेक ऑफ का ट्रायल किया. ट्रायल के दौरान प्रोविजनल स्लॉट के तहत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु एयरपोर्ट को देवघर से कनेक्ट किया गया था.
बताया जा रहा है कि देवघर से जल्द हवाई सेवा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया. इसका सीधा लाभ बाबाधाम दर्शन के लिए आने वाले लोगों को मिलेगा. गोड्डा के सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (airport authority of india) के चेयरमैन संजीव कुमार ने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर पूरी तरह संतुष्टि जताने के बाद फाइनल ट्रायल के लिए इंडिगो व स्पाइस जेट को प्रस्ताव भेजने का निर्देश इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के रीजनल डायरेक्टर को दिया था, इसके बाद ई-मेल के जरिये दोनों एयरलाइंस कंपनियों को सूचित किया गया था.
Average Rating