Ranchi: झारखंड के राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी जालान परिवार से पीएलएफआई (PLFI) सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 3 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. कारोबारी के स्टाफ मनीष शर्मा के बयान पर कोतवाली थाना में FIR दर्ज हुई है. दर्ज FIR के मुताबिक कारोबारी का मोबाइल स्टाफ मनीष शर्मा के पास रहता है. कारोबारी के मोबाइल पर Whats App पर PLFI के लेटर हेड भेजकर रंगदारी की मांग की गई है.
वहीं फोन पर भी धमकी दी गई है. व्यवसायी से कहा गया है कि रंगदारी का पैसा नहीं देने पर उसे जान से मार दिया जाएगा. इससे पहले भी अपर बाजार के दो कारोबारी और धुर्वा में रहने वाले टेंट कारोबारी से PLFI के नाम पर रंगदारी की मांग की जा चुकी है. SSP पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने जिस नंबर से धमकी भरे मैसेज और कॉल आए हैं, अपनी टेक्निकल टीम के साथ जांच में जुट गई है.
Average Rating