kodarma: झारखंड के कोडरमा जिले में अवैध माइका खनन को रोकने के लिए छापामारी करने गई वन विभाग (Forest Department) की टीम पर बुधवार को हमला किया गया. हमले में 6 वनकर्मी घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. माफियाओं के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, इस वारदात को लेकर वन विभाग की तरफ से मनोज मोदी और 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि छापामारी अभियान जारी रहेगा.
जानकारी के मुताबिक कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी के लोकाई स्थित गंभरिया जंगल में गैरकानूनी रूप से माइका का खनन होने की जानकारी आला अधिकारियों को मिली थी. जानकारी पर रेंजर के निर्देश पर वनपाल (Forester) के नेतृत्व में टीम जंगल के लिए रवाना हुई. दोपहर बाद टीम खनन स्थल की डोजरिंग की तैयारी कर निकली, पर खदान के पास पहुंचने से पहले जंगल के बीच में खनन माफिया के लोगों ने टीम को घेर लिया. लाठी-डंडे, तीर-धनुष से लैस लोगों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया.
इस हमले में वनपाल सुरेंद्र कुमार, प्रभारी वनपाल उस्मान अंसारी, वन रक्षी अजय नायक, छत्रपति शिवाजी, किशोर यादव, सुनील यादव घायल हो गए. अजय नायक और एक अन्य वन कर्मी को अधिक चोट आई है. हमले से बचने के लिए वन कर्मी और दैनिक वेतन भोगी किसी तरह निकले. जंगल में भटकने के बाद किसी तरह बचते हुए सभी देर शाम जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां से केस दर्ज करवाने के लिए कोडरमा थाना आ गए. वन्य प्राणी आश्रयणी हजारीबाग के डीएफओ अविनाश चौधरी ने बताया कि वन विभाग की टीम पर हमला हुआ है. 6 वन कर्मी घायल हैं. जिसमें 2 को अधिक चोट है. उन्होंने कहा कि हमला करने वालों को चिन्हित कर FIR दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. DFO ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा.
Average Rating