रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजनीतिक सत्ता के गलियारे में अपनी गहरी पहुँच जमा चुके हैं। इतना ही नहीं, देश की दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस के नेताओं को भी पीछे छोड़ने लगे हैं। यह दिखा है एक अंग्रेजी के चर्चित अखबार 100 पावरफुल शख्सियतों की सूची में. इस सूची की सबसे बड़ी विशेषता है कि कांग्रेस की बड़ी लीडर यानी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव भी इस लिस्ट में हेमंत सोरेन से नीचे हैं।
जाने क्या है हेमंत सोरेन और प्रियंका वाड्रा की रेटिंग..
100 पावरफुल शख्सियतों की लिस्ट मेंमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 64वें स्थान पर हैं। वहीं जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा उनसे एक पायदान नीचे यानी 65वें स्थान पर है। प्रियंका गांधी आज की राजनीति में जिस प्रकार आलसी सी है, उससे उनको 65वां स्थान भी मिल जाना बड़ी बात लगती है, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी काबिलियत और करीब साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में जो कार्य किये हैं, उसका उन्हें यह फल मिला है कि उनकी देश में पहचान बनी है। चाहे वह आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए 1932 का बिल सदन में लाने का मामला हो, आदिवासियों के हक में नियोजन नीति लाने की बात हो, नयी पर्यटन नीति लाने की बात हो, झारखण्ड को नयी खेल नीति देने की बात हो, राज्य के डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लाने की बात हो, ऐसी और भी कई नीतियां हैं जो राज्य के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी, उन्होंने राज्य के सामने पेश कीं। मुख्यमंत्री हेमंत भले ही अवैध खनन मामले में जांच एजेंसियों के घेरे में हैं, लेकिन झारखण्ड को पहचान दिलाने में उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। राज्य को इसी पहचान दिलाने के कोशिश ने हेमंत सोरेन को बड़ी पहचान दिलाई है।
राहुल से आगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार किस पायदान पर..
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री पावरफुल शख्सियतों की सूची में 14वें स्थान पर हैं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कांग्रेस के चश्मोचिराग राहुल गांधी उनसे एक पायदान नीचे ही हैं। यानी राहुल गांधी 15वें स्थान पर है। वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार में राजनीतिक नैया ढुलमुल चल रही है, लेकिन एक बड़ी राजनीतिक हस्ती के रूप में उनको नकारा नहीं जा सकता है। NDA से नाता तोड़कर RJD और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर बिहार में सरकार चला रहे नीतीश कुमार पिछले कुछ सालों से अपनी शराबबंदी नीति को लेकर देशभर में चर्चित हैं। नीतीश कुमार की इस शराब नीति में भले ही कई कमियां गिनायी जा रही हैं, और गाहे-बगाहे लोग चोरी-छुपे जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं, लेकिन उनकी शराबबंदी नीति की सराहना भी की जा रही है। कई राज्य तो उनकी नीति को अपने राज्य में अपनाने की मांग भी उठा रहे हैं।
इनपुट : इंडियन एक्सप्रेस..
ये हैं टॉप 10 देश के पावरफुल शख्सियतें..
1.नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
2.अमित शाह (केन्द्रीय गृहमंत्री)
3.एस जयशंकर (विदेश मंत्री)
4.डीवाई चंद्रचूड़ (सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश)
5.योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री)
6.मोहन भागवत (आरएसएस प्रमुख)
7.जेपी नड्डा (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष)
8.निर्मला सीतारमण (केन्द्रीय वितमंत्री)
9.अनिल अम्बानी (भारत के टॉप बिजनेसमैन)
10.अजित डोभाल (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
Average Rating