खेलो इंडिया WOMEN’S साइकिलिंग लीग में झारखंड बना ओवरऑल चैंपियन !

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

Jharkhand News: झारखंड के खिलाड़ी खेल जगत में लगातार किर्तिमान रच रहे हैं और राज्य का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में खेलो इंडिया WOMEN’S साइकिलिंग लीग में झारखंड के खिलाड़ियों ने मेडलों की बौछार कर दी। इसी के साथ झारखंड लीग में ओवरऑल चैंपियन बना।

आपको बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Cycling Federation of India) के संयुक्त तत्वाधान में खेलो इंडिया ट्रैक साइकिलिंग वुमन लीग जोन 3 का आयोजन किया गया था। इस लीग का समापन खेल गांव के वेलोड्रोम स्टेडियम में हुआ. इसमें झारखंड के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहरा दिया है।

दरअसल, इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के लगभग 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें नेहा टोप्पो ने 5 गोल्ड जीते। लक्ष्मी कुमारी, मंजू टोप्पो, सबीना कुमारी, सिंधुलता हेम्ब्रोम ने 2-2 गोल्ड और मिनी हेम्ब्रोम के 1 गोल्ड के साथ झारखंड ओवरऑल चैंपिचैंयन बना।

हालाकिं, गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को 10,000 रुपये, सिल्वर जीतने वाले को 6000 और ब्रान्ज जीतने वाले खिलाड़ियों को 4000 रुपये पुरस्कार राशि दी गई।

वहीं, झारखंड साइकलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, वरिष्ठ पत्रकार चंचल भट्टाचार्य, एसके पांडे, साईं के पर्यवेक्षक सुरेंद्र प्रसाद, जेएसएसपीएस के पुष्पा हादसा, मुकुल टोप्पो, झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष सुरजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, लोहरदगा जिला के सचिव दीपक हेंब्रम, गिरिडीह जिला के सचिव जितेंद्र महतो, चंद्र बहादुर सिंह, प्रियंका, उपसाना, अलमदीना तिग्गा नरेश कुमार, शिव कुमार राजकुमार, झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने विजेताओं को बधाई दी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment