गुमला: झारखंड के गुमला चैनपुर थाना क्षेत्र के नव प्राइमरी स्कूल सिलफडी के 8र्वी क्लास के स्टूडेंट अल्बर्ट एक्का ने सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. नाबालिग के आत्महत्या करने से हर कोई सदमे में हैं.
खबर के अनुसार, सिलफडी गांव के ठिठियो टंगरा जंगल में सखुआ के पेड़ में से नाबालिग की लाश लटकी हुई मिली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वह मामा के घर सिलफडी गांव में रहकर गांव के ही विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था . मृतक की मामी अलका बेक ने बताया कि धान कटनी के कारण अल्बर्ट पिछले एक माह से अपने गांव से ही स्कूल आना-जाना करता था. धान काटने की बात कहकर गांव चला गया. मामा ने अल्बर्ट के पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी थी.
क्रिसमस के मौके पर कुछ जवान ठिटियो टंगरा की ओर घूमने गए थे तो देखा कि एक लड़का सखुआ के पेड़ पर फांसी से लटका हुआ है. खबर मिलने पर पहुंचे चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थाना प्रभारी आसुतोष कुमार सिंह ने लाश को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लिया. थाना प्रभारी आसुतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
Average Rating