झारखंड : मिट्टी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। यहां के खिलाड़ी जहां भी जाते हैं अपनी छाप छोड़कर ही वापस आते हैं। झारखंड के खिलाड़ी राज्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं इसी कड़ी में झारखंड के खिलाड़ियों ने वाराणसी में चल रहे 5 वीं नेशनल मास्टर्स गेम्स चैंपिचैंयनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीते हैं।
खेल झारखंड के अनुसार झारखंड के 10X रायफल शूटिंग क्लब के खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल झारखंड के नाम किया। वहीं 10 मीटर एयर राइफल पुरुष में राजेश पासवान ने सिल्वर मेडल और टीम ने गोल्ड मेडल जीता. आभा रानी 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम में गोल्ड मेडल, मनु कुमारी 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग मे गोल्ड और टीम मे गोल्ड मेडल, राहुल कुमार सोनी 10 मीटर एयर पिस्टल टीम मे सिल्वर मेडल, रिशु केसरी 10 मीटर एयर पिस्टल मे सिल्वर मेडल जीता है।
सभी मेडल विजेता खिलाड़ियों को 10X रायफल शूटिंग क्लब के कोच रंजन कुमार और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
Average Rating