Ind Vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का दूसरा दिन खेला जा रहा है. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की पहली बार अगुवाई कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. दिलचस्प है कि दोनों ही रिकॉर्ड एक ही ओवर में बने. दरअसल, स्टुअर्ट ब्रॉड ने एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन 1 ही ओवर में 35 रन दे डाले. इनमें से 29 रन जसप्रीत बुमराह के बल्ले से निकले.
चौके-छक्कों की कर दी बारिश
जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद पर फाइन लेग पर चौका लगाया. फिर ब्रॉड की बाउंसर गेंद विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के ऊपर से निकल गई और कुल पांच रन आए. फिर तीसरी गेंद पर सात रन आए क्योंकि बुमराह ने थर्ड मैन पर छक्का लगाया और एक रन नो बॉल का मिला. इसके बाद बुमराह ने लगातार तीन चौके लगे. वहीं, इस ओवर में टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन खर्च करने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना.
Average Rating