जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी सचिव के पुत्र ने की सुसाइड, जानें क्या है पूरा मामला !

jharkhandtimes

Union minister Arjun Munda's private secretary's son commits suicide
0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी सचिव शिव कुमार के 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार ने सोमवार की रात टेल्को सेक्टर मार्केट स्थित अपने क्वार्टर में सुसाइड कर ली है. परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई, जब मंगलवार सुबह रोहित के कमरे का दरवाजा बंद पाया। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि रोहित कमरे में मृत है और उसने खुदकुशी कर ली है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय टेल्को पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हालांकि घटनास्थल से पुलिस और परिजनों को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बड़े पुत्र की खुदकुशी से परिवार के लोग शोक में डूबे, बताया जाता है कि मृतक रोहित कुमार दो भाइयों में से बड़ा था। घटना के वक्त घर पर उनकी मां और पिता मौजूद थे. छोटा भाई दिल्ली में पढ़ाई करता है. मृतक रोहित के पिता शिव कुमार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी पीए हैं. वे सोमवार की रात काम कर घर लौटे थे. सभी खाना खाकर सोने चले गए थे. सुबह घटना की जानकारी हुई. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी, इधर, घटना की सूचना मिलते ही छोटा भाई दिल्ली से जमशेदपुर के लिया निकल चुका है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही उनके कई करीबी और रिश्तेदार घर में पहुंच गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष सतीश सिंह भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. हर कोई घटना को लेकर शोकाकुल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment