जमशेदपुर : शुक्रवार को तीन लोगों ने सुसाइड कर ली। ये मामले बर्मामाइंस, सीतारामडेरा और गोविंदपुर के हैं। गोविंदपुर के भोला बगान रोड नंबर-12 में रहने वाले प्रिंस मिश्रा (18) ने शुक्रवार की रात रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. इससे पहले उसने अपना मोबाइल भी तोड़ दिया। सुसाइड के वजह का पता नहीं चल पाया है।
सूचना पर शनिवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंटर के स्टूडेंट प्रिंस ने अपने मकान मालिक के घर में फांसी लगाई। मकान मालिक पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं। रात में चोरी ना हो इसलिए प्रिंस को घर में सोने के लिए कहा गया था. घर का दरवाजा अंदर से बंद कर उसने खुदकुशी ली।
पिता प्रदीप मिश्रा, बड़ा भाई पंकज मिश्रा और परिवार के अन्य सदस्यों ने शनिवार की सुबह खिड़की के सहारे उसे फंदे से लटकता पाया. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि परिवार वालों ने सुसाइड करने का कोई वजह नहीं बताया है। वहीं सीतारामडेरा और बर्मामाइंस में नशा करने से मना करने पर दो युवकों ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में रहने वाले युवक राजा दास 24 वर्ष ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। भाई प्रसन्नजीत दास ने कहा कि राजा नशे का आदी था। उसे काम से निकाल दिया गया था, जिसके बाद से वह टेंशन में रहता था.
शुक्रवार को उसने मामा से नशा करने के लिए पैसे मांगे थे। मामा ने पैसे देने से इंकार कर किया जिस पर दोनों के बीच में विवाद हुआ था. फिर वह अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली।
बर्मामाइंस: रघुवर नगर में चालक ने लगाई फांसी
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रघुवर नगर में रहने वाले चालक शंकर मिश्रा (36) ने शुक्रवार की दोपहर फांसी लगा ली। उसके परिवार में पत्नी और एक बेटा है। मृतक के रिश्तेदार रितेश कुमार झा ने कहा कि शंकर नशे का आदी था।
घरवाले उसे रोकते थे, लेकिन वह नशा कर परेशान करता था। पत्नी भी 10 दिन से बीमार है. शुक्रवार की दोपहर वह नशे की हालत में घर आया और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर खुदकुशी ली।
Average Rating