जमशेदपुरः लौहनगरी के बीचों बीच बहने वाली दो अलग अलग नदियों में हुए हादसे में एक की मौत हो गई है. एक नदी से किशोरी का शव बरामद किया गया है जबकि दूसरी नदी में डूबे युवक की खोज जारी है, पुलिस इन दोनों मामले की जांच में जुट गई है. ये घटना शुक्रवार की है.
जमशेदपुर शहर के बीच बहने वाली खरकई और स्वर्णरेखा नदी में अलग अलग हादसे में एक लड़की की मौत हो गई वहीं दूसरे की खोज जारी है. पहली घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां बहने वाली खरकई नदी के पत्थर घाट के पास 11 वर्षीय एक किशोरी का शव बरामद किया गया. नदी में लाश मिलने की खबर से आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की सुचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची नदी से किशोरी के शव को बाहर निकाला।
मामले की जांच के दौरान पता चला कि किशोरी बागबेड़ा क्षेत्र की बाजार टोला की रहने वाली है. परिजनों ने कहा उनकी बेटी मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी. बुधवार दोपहर के वक्त वह घर से बाहर निकली थी लेकिन दोबारा घर लौटकर नहीं आई. काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्ची का कहीं पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों ने बागबेड़ा थाना में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
और दूसरी घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की है. जहां से होकर बहने वाली स्वर्णरेखा नदी में भुइयांडीह लकड़ी टाल का रहने वाला 24 वर्षीय विक्रम बाउरी नदी में डूब गयी,घटना को लेकर कहा जा रहा है कि वो अपने साथियों के साथ नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान वह नदी में डूबने लगा तो उसके साथियों ने उसे बचाने का पूरा कोशिश किया पर उसे नहीं बचा सके और विक्रम डूब गया, विक्रम के दोस्तों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस गोताखोरों की मदद से विक्रम बाउरी की तलाश कर रही है लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
Average Rating