ऊधमपुर: जम्मू के ऊधमपुर जिले में सुबह सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है। हादसे के समय स्थानीय लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों पायलटों ने दम तोड़ दिया। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि 16 कॉर्प्स के मुख्याय नगरोटा से उड़ान भरने के बाद सुबह 10:30 से 10:45 के बीच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आर्मी एविएशन कॉर्प्स (army aviation corps) का चीता हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था. रक्षा विभाग के उत्तरी कमान के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना इस पर बयान जारी करेगी।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सबसे पहले स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों ने ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर से दोनों पायलटों को bahar निकाला और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दोनों पायलटों ने दम तोड़ दिया।
Average Rating