टीचर बना हैवान, छात्र को जमीन पर पटका फिर डंडों से पीटा, आंख में लगे 12 टांके, चली गई रोशनी

jharkhandtimes

Crime In Rajasthan
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

Crime In Rajasthan: राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। जहां एक टीचर ने मासूम छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी एक आंख की रोशनी चली गई। बताया जा रहा है कि छात्र ने होमवर्क नहीं किया था। इस बात पर टीचर को गुस्सा आ गया। टीचर ने पहले छात्र को जमीन पर पटका फिर डंडे से पिटाई कर दी. जिसकी वजह छात्र की एक आंख की रोशनी चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार छात्र की एक आंख में 12 टांके आए हैं और आंख की 2 सर्जरी भी हो चुकी है। बावजूद इसके छात्र को एक आंख से बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है। घटना के करीब डेढ़ माह बाद पीड़ित परिवार ने सोमवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा. फजल जयसिंहपुरा (8) खोर इलाके के लिटिल डायमंड एकेडमी (Little Diamond Academy School) की कक्षा 3 का छात्र है।

दरअसल, परिजनों का कहना है कि होमवर्क नहीं करने पर स्कूल टीचर आयशा ने बच्चे पर जमकर कहर बरपाया। पिटाई से मासूम जोर-जोर से रोने लगा तब स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को बच्चें के बीमार होने की जानकारी दी। परिजन बच्चे अस्पताल लेकर गए। जहां अंदरूनी चोट का पता लगाने के लिए फजल के सिर का एक्सरे किया गया. आंख में गंभीर चोट दिखी तो आंख के अंदर के अंगों में 12 टांके आए। 2 सर्जरी के बाद भी छात्र को कुछ दिखाई नहीं दिया।

हालाकिं, फजल ने बताया कि उसने होमवर्क नहीं किया था. जिसके बाद आयशा मैम ने डंडे से मारा तब उसकी एक आंख में चोट लग गई। फिर मम्मी-पापा उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन अभी भी एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं फजल के पिता नावेद ने बताया कि 2 महीने से बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है. उसकी आंख में गंभीर चोट है कि अंदर के अंगों में 12 टांके आए हैं।

वहीं, पिता ने बताया के दो सर्जरी भी हो चुकी है और अभी तो तीसरी सर्जरी फरवरी में होनी है। डॉक्टरों का कहना है कि फजल की रोशनी लौटेगी या नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. जिसके बाद परिजनों की उम्मीद खत्म हो चुकी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment