8th 9th 11th Exam 2023 dates: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं आगामी मंगलवार 14 मार्च से शुरु होने वाली है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही झारखंड के 8वी., 9वी. और 11वी. के भी विद्यार्थियों के लिए जैक के तरफ से एक जरुरी अपडेट है। बता दें कि जैक ने आज 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है।
दरअसल, इन वर्गों की परीक्षा 11 अप्रैल से शुरू होगी। 11 और 12 अप्रैल को क्लास 9 की परीक्षा ली जायेगी। 13 अप्रैल को 8 क्लास की परीक्षा होगी। वहीं क्लास 11 की परीक्षा 17 से 19 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी।
आपको बता दें की यह परीक्षा OMR शीट के आधार पर ली जायेएगा। क्लास 9 और 11 में 40-40 अंक के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जायेंगे। हर प्रश्न के साथ 4 ऑप्शन दिए जायेंगे. विद्यार्थी को चारों में से एक सही उत्तर को चुनना होगा। इंटरनल परीक्षा स्कूल स्तर पर लिया जायेगा।
वहीं, क्लास 8 का एडमिट कार्ड 6 अप्रैल को, क्लास 9 का 5 अप्रैल को और क्लास 11 का एडमिट कार्ड 11 अप्रैल को जैक के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।
Average Rating