आज से जैक बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू, 14 मार्च से होंगे मेन एग्जाम

jharkhandtimes

Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

JAC Board: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं 2023 परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी हो चुका है. वहीं आज से प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट (Practical Exam and Internal Assessment) भी लिया जा रहा है. इसके लिए 2 दिन पहले की सभी स्कूल-कॉलेजों को निर्देश दे दिया गया है. प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट आज से शुरू होकर 4 मार्च तक ली जाएगी. इन दोनों तरह के मूल्यांकन में 7.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. दोनों परीक्षाएं वैसे सभी स्कूल कॉलेजों में ली जा रही हैं, जहां इंटर तक की पढ़ाई होती है.

आपको बता दें की जैक के निर्देश के बाद संस्थानों ने परीक्षा लेना शुरू कर दिया है. प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट में साढ़े सात लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. जिन विषयों में प्रैक्टिकल होना है, वह 20 अंकों का होगा. वहीं जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं है, उसमें आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा. प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट के लिए संबंधित स्कूलों के एक शिक्षक के अलावा दूसरे स्कूलों के 2 शिक्षकों को लगाया गया है। संस्थानों को हर दिन इसकी रिपोर्ट जैक की वेबसाइट पर अपलोड करनी है. जैक ने कहा है कि जो छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल व इंटरनल एसेसमेंट में मौजूद नहीं रहेंगे, उन्हें इसका अंक नहीं मिलेगा.

वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट के बाद जैक की 14 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं लेगा. मैट्रिक की परीक्षा 4 अप्रैल तक होगी. जबकि 14 मार्च से 5 अप्रैल तक इंटर की परीक्षाएं ली जाएंगी. परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका पर ली जाएगी. ओएमआर पर ऑब्जेक्टिव और उत्तरपुस्तिका पर लिखित परीक्षा होगी. अप्रैल के अंत से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. इसके बाद जून में परिणाम जारी किया जाएगा. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के बाद अप्रैल में 8वीं, 9वीं, और 11वीं की ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर परीक्षा होगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment