रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करेगा . रिजल्ट दोपहर 2:30 बजे जारी किया जायेगा. रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) जारी करेंगे।
इसकी जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महिप कुमार सिंह ने दी है. इस बार झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सात लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच में किया गया था. नामकुम स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सभागार में आज 2 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट के जारी किए जाने की संभावना है।
jacresults.com से भी अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें जैक के अधिकारिक वेबसाइट को सर्च करना होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू की गई थी. मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 अप्रैल को समाप्त हुई थी. मैट्रिक में लगभग चार लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बता दें कि परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्सुक है।
Average Rating