JAC: 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी ध्यान दें, इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

jharkhandtimes

Jharkhand Academic Council
0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

JAC: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की तिथि जारी कर दी है, जैक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होगी, 10वीं की परीक्षा पहली पाली और इंटर की दूसरी पाली में होगी डेट शीट के मुताबिक, मैट्रिक की परीक्षा 3 व इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त हो जायेगी, लेकिन इंटर साइंस की परीक्षा इस बार 29 मार्च को ही खत्म हो जायेंगी। ऐसे में हर परीक्षार्थी अभी अपने एडमिट कार्ड का इंतजार बेसब्री से कर रहा है।

दरअसल, आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र कल यानी कि 28 जनवरी से वाउनलोड कर सकेंगे, वहीं, इंटर की परीक्षार्थियों को चौड़ा इंतजार करना होगा, ये अपना एडमिट कार्ड 30 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से डाउनलोड कर सकेंगे।

आपको बता दे कि इस बार परीक्षा ओएमआर शीट उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जायेगी। ओएमआर शीट पर परीक्षा के 5 मिनट बाद उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा शुरू होगी ओएमआर शीट पर ली गयी परीक्षा के सभी एक बहुविकल्पीय होंगे,

हालाकिं, जैक ने वर्ष 2023 की मैट्रिक इंटर परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र सेट पहले ही जारी कर दिया 10 है ,इसके मुताबिक, ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका पर 40-40 अंक की परीक्षा ली जायेगी, उत्तर पुस्तिका पर ली जाने वाली परीक्षा में 1, 2, 3 व 5 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन 7 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच कराये जायेंगे, परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका संबंधित स्कूल, कॉलेज उपलब्ध करायेंगे, प्रैक्टिकल परीक्षा व इंटरनल असेसमेंट के अंक 8 फरवरी 2023 से 6 मार्च 2023 के बीच ऑनलाइन कर दिये जायेंगे। जैक ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के अंक स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment