Jharkhand Weather: राजधानी रांची के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज 22 मार्च को रांची जिले के उत्तरीय और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कई इलाकों में गर्जन, व्रजपात होने की संभावना है।
दरअसल, बीते कई दिनों से लगातार अंतराल पर झारखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है। राजधानी रांची समेत कई जिलों में गर्मी के मौसम से पहले बारिश हो रही है। बीते 16 मार्च से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली थी। हालाकिं, पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश हुई। सबसे अधिक वर्षा 53.2mm कोडरमा में दर्ज किया गया.
वहीं, विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार 23, 24 और 25 मार्च को आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 26, 27 और 28 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
Average Rating