10 मार्च को झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया है येलो अलर्ट

jharkhandtimes

Jharkhand Weather
0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

Jharkhand Weather: राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में बादलों ने डेरा डाला है। राजधानी रांची के कई इलाकों में काले बादलों ने सूरज को अपने पीछे छिपा लिया है। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि होली के दिन बारिश हो सकती है।

आपको बता दें की मौसम विभाग ने राज्य के जिन जिलों में मौसम का अनुमान लगाया है उनमें चतरा, गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रांची, जिले के कुछ भाग शामिल है. इन इलाके में 12 बजे के बाद बारिश का अनुमान है. इन इलाकों में हल्के से माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. हालांकि इससे लगातार बढ़ रही है गर्मी से थोड़ी हद तक राहत जरूर मिलेगी, क्योंकि मौसम ठंडा रहेगा.
मौसम वैज्ञानिकों ने होली के पहले ही बदलते मौसम की जानकारी देते हुए कहा था कि प्री मानसून थंडर स्टॉर्म की वजह से ऐसा हो रहा है। जिसका प्रभाव 15 जून तक रहेगा। इस दौरान समय-समय पर राज्य समेत देश के कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो सकती है। निम्म दबाव बनने की वजह से गर्म हवा सबसे पहले झारखंड के पश्चिमी छोर से गुजरती है.

दरअसल, यही वजह है कि राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होनी की संभावना है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर के बीच रह सकती है। 10 मार्च को भी झारखंड के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा चलेगी। 8 से 10 मार्च तक के लिए मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
50 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment