Politics In Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने BJP पर किया हमला, कहा- जनता की अदालत है, वक्त पर मिलेगा जवाब

jharkhandtimes

It is the court of the people, the answer will be given on time: CM Soren
0 0
Read Time:2 Minute, 19 Second

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कांग्रेस विधायक के पास से कैश बरामदगी को लेकर BJP पर जमकर हमला बोला है. CM सोरेन ने कहा कि कांग्रेस विधायक के पास से भारी मात्रा में रकम बरामदगी यह BJP की साजिश है और BJP एक नई राजनीतिक परिभाषा लिखने की कोशिश कर रही है. CM सोरेन ने विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जहां भी गैरभाजपाई सरकार है वहां यही हालत है. उदाहरण आपलोगों के सामने है, यहां भी कमोवेश यही हालत है. BJP द्वारा हर दिन सरकार गिरने की बात कही जा रही है. यह इनके फेसबुक (Facebook), ट्यूटर (Twitter) आदि देखने से आपको पता चल जायेगा. झारखंड में विधायकों के उपर भी इनके नापाक इरादे सफल नहीं हो पाये.

CM सोरेन ने आगे कहा कि BJP बिन पानी जैसी मछली जैसी हो गई है जो एक पल भी वगैर सत्ता के नहीं रह सकती. इसकी तड़प और बू इनकी गंदी राजनीति का यह एक चेहरा देखने को मिला है. जो एक मजबूत लोकतंत्र पर बड़ा हमला है. लेकिन इनकी हड़कतों से हम ना पहले विचलित थे और ना अभी विचलित हैं. CM ने कहा कि सरकार गिराने की कोशिश चुनाव रिजल्ट आने के दिन से हो रहा है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है हमें पता है कि ये कितने निचले स्तर तक जा सकते हैं. CM ने कहा कि जनता की अदालत है वक्त पर इन्हें जवाब मिलेगा.

बता दें कि झारखंड कांग्रेस के 3 विधायक पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारी मात्रा में रकम के साथ पकड़े गए थे. जिसके कांग्रेस ने तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमव विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप को पार्टी से निलंबित कर दिया. फिलहाल ये तीनों विधायक पश्चिम बंगाल के जेल में है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment