Crime In Maharashtra: महाराष्ट्र के जोगेश्वरी इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां ऑटोरिक्शा में जा रही मां-बेटी की एक लोहे की पाइप गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल ऑटोरिक्शा उस इलाके में था जहां पर निर्माण का काम चल रहा था। यहीं स्लैब को सपोर्ट देने के लिए लगाई गई लोहे की पाइप अचानक ऑटो पर जा गिरी। मां-बेटी पीछे की सीट पर बैठ थीं। उन दोनों की ही जान चली गई. ड्राइवर को मामूली चोट आई है.
पुलिस ने अनुसार घटना शाम के लगभग 4 बजे की है. दोनों स्कूल से वापस जा रही थीं. दरअसल, हादसे के पास वहां मौजूद लोगों ने महिला और उसकी बेटी को जोगेश्वरी ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों को सिर पर गंभीर चोट लगी थी और अंदरूनी रक्तस्राव हुआ था।
An #Iron #pole from under
construction building #fell on moving #autorikshaWomen died and children was badly injured,girl has been admitted to the hospital,where treatment is going on#JogeshwariEast#mumbai@MumbaiPolice @mybmc @AUThackeray @Dev_Fadnavis @DGPMaharashtra pic.twitter.com/3dxiffmkiw
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) March 11, 2023
वहीं, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि लापरवाही का केस दर्ज किया जाएगा. अभी यह भी नहीं पता चल पाया है कि यह पाइप किस मंजिल से गिरी थी और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। पुलिस ने कहा कि महिला जोगेश्वरी ईस्ट के प्रताप नगर में रहती थी और उसके पति दर्जी है.
Average Rating