Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Sheikh Bhikhari Medical College Hospital) में कभी भी स्वास्थ्य जांच सुविधा बंद हो सकती है. सदर अस्पताल कैंपस में हेल्थ मैप डायग्नोसिस सेंटर (Health Map Diagnosis Center) का लाखों रुपए बकाया होने के कारण सभी सुविधाएं कंपनी की तरफ से रोकी जा सकती है. जिस कारण गरीब मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और उन्हें जांच कराने के लिए प्राइवेट अस्पताल की ओर जाना पड़ सकता है.
दरअसल, हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिर्फ हजारीबाग ही नहीं बल्कि कोडरमा, गिरिडीह और बोकारो के कुछ क्षेत्रों के मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं. सदर अस्पताल कैंपस में हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक सेंटर खुल जाने से मरीजों को बेहद लाभ मिल रहा है. सेंटर के तरफ से बीपीएल (BPL) परिवारों और 72000 से कम आय वाले मरीजों को फ्री में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, छाती और पेट का सीटी स्कैन होता है. वहीं इस सेंटर में सामान्य कोटि के मरीज के भी टेस्ट बाजार से कम मूल्य पर होता है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की डायग्नोसिस सेंटर का लगभग 70 लाख रुपया बकाया है. जिस कारण अब कंपनी यह सेवा अधिक दिनों तक नहीं दे पाएगी. इस समस्या को लेकर सीपीएम (CPM) नेता ने उपायुक्त को लिखित आवेदन भी दिया है कि इस समस्या पर संज्ञान लें ताकि गरीब मरीजों को लाभ मिलता रहे. वहीं हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने भी जानकारी दी है कि इस समस्या के बारे में उन्हें जानकारी मिल चुकी है. बहुत जल्द ही सिविल सर्जन से मुलाकात कर पैसा भुगतान कराया जाएगा ताकि सेवा जारी रह सके. जांच का पैसा नहीं मिलने के कारण डायग्नोसिस सेंटर कैसे काम करेगा यह महत्वपूर्ण सवाल है. अब जिला प्रशासन जल्द से जल्द पैसा का भुगतान हो इसके लिए कोशिश कर रही है ताकि सेवा आम जनता को मिलती रहे.
Average Rating