GoodBye Internet Explorer: माइक्रोसॉफ्ट का पॉपुलर वेब ब्राउंज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) आज (15 जून) से बंद होने जा रहा है। इंटरनेट एक्सप्लोरर, 27 वर्ष पहले 1995 में PC के लिए विंडोज़ 95 के साथ शुरू हुआ था। शुरुआत में इसे इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को पैसे देने होते थे, फिर बाद में इसे सभी के लिए फ्री कर दिया गया था।
वहीं 90s के वक्त में हर कंप्यूटर में इंटरनेट एक्सप्लोरर को ही पाया जाता था, और यहीं वजह है कि लोगों की इससे कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं, और आज इसके आखिरी दिन में यूज़र्स ने ट्विटर पर अफसोस जाहिर किया है, और तरह-तरह के मीम्स शेयर किए हैं।
Microsoft’s #InternetExplorer is officially retiring after 27 years. pic.twitter.com/08uO17qin0
— nyus (@nyus_app) June 13, 2022
दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि इंटरनेट एक्सप्लोरर उपयोग करने वाले यूज़र्स को अब सभी सुविधाएं माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) पर मिलेंगी, और ये काफी तेज़ और ज़्यादा सिक्योर हैं। खास बात ये है कि माइक्रोसॉफ्ट Edge में यूज़र्स को इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड मिलेगा, जिसमें यूज़र एक्सप्लोरर पर बेस्ट ऐप्स और वेबसाइट का डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।
Average Rating