Kabul : अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) में हुए आतंकी हमले के बारे में एक बड़ी खुलासा हुआ है. तंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने दावा किया है कि पिछले महीने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में आत्मघाती हमला करने वाला आतंकी 5 साल पहले भारत में गिरफ्तार हुआ था.
ISKP के अनुसार, काबुल एयरपोर्ट पर खुदकश हमला करने वाला आतंकी 5 साल पहले भारत में कैद था. उसे दिल्ली में पकड़ा गया था. ISKP ने दावा किया है कि भारत में पकड़े गए इस आतंकी को कुछ वक्त बाद अफगानिस्तान भेज दिया गया था. खुदकश हमलावर का नाम अब्दुर रहमान अल-लगोरी था. बता दें काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hamid Karzai International Airport) के बाहर पिछले महीने हमला ऐसे समय में हुआ था जब हजारों की तादाद में अफगानी मुल्क छोड़कर बाहर जाने के लिए यहां पहुंचे थे. इस हमले में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिसमें 13 अमेरिकी मरीन कमांडर भी शामिल थे.
Average Rating