मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लाख दावे किये जा रहे हैं उसके बाद भी इसकी हकीकत कहीं ना कहीं सामने आ ही जाती है.
मामला कटनी जिले का है. क्षेत्र में खितौली रोड पर सोमवार को 2 बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया .लेकिन जब उपचार के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता पड़ी तो कॉल करने के घंटों बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी. घायल की बिगड़ती हालत को देख उसे खुद ही जेसीबी से अस्पताल ले जाना पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने ऑटोवालों से भी मदद मांगी थी, लेकिन कोई नहीं रुका.
दरअसल, गंभीर बात यह भी है कि कटनी जिला अस्पताल परिसर पर खड़ी लाखों रुपये की एंबुलेंस धूल खा रही है. सांसद विवेक तनखा के द्वारा मरीजों को वक़्त पर उपचार मिल सके इसीलिए यह एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई थी लेकिन वह जालियों के अंदर कई महीनों से खड़ी है और धूल खा रही है.
वहीं, मामले में सीएमएचओ प्रदीप मुड़िया (CMHO Pradeep Mudiya) ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. बरही में एंबुलेंस नहीं है इसलिए ये दिक्कत समाने आई. बरही, ढीमरखेड़ा समेत स्लीमनाबाद में नई एंबुलेंस के लिए पत्र लिखा गया है जो जल्द ही मिल जायेगी. हालाकिं, जिला अस्पताल में खड़ी गाड़ियों में कर्मचारियों की कमी है जिसे पूरी कर ली जाएगी .
Average Rating