झारखंड : रांची के सिंदरी विधानसभा के विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े बेटे की जहर खाने से मौत हो गई है. रविवार की सुबह जहर खाने के बाद उसका इलाज बरियातू के मेडिका हॉस्पिटल में किया जा रहा था. जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई है. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए रखा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए झरिया स्थित बलियापुर ले जाया जाएगा. मौत की जानकारी मिलते ही विधायक इंद्रजीत महतो के परिचितों और परिवार के सदस्यों में गम का माहौल छा गया.
वहीं, बताया जा रहा है कि विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक कुमार महतो मूरी अपने किसी करीबी दोस्त के यहां आया हुआ था. उसने वहीं रविवार की सुबह लगभग 10 बजे जहर खा लिया. जहर खाने की जानकारी मिलते ही उसे आनन-फानन में सिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां स्थिति नहीं सम्भलने पर उसे देर शाम बरियातू स्थित मेडिका हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. यहीं उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गयी.
मिली जानकारी के मुताबिक विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक महतो दिल्ली में रह कर गेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसने बीटेक की पढ़ाई की थी और एमटेक की पढ़ाई के लिए एडमिशन की तैयारी कर रहा था. बता दें कि विधायक इंद्रजीत महतो के 3 बच्चे हैं. इनमें 2 बेटे और एक बेटी है. बड़े बेटे विवेक कुमार महतो की मौत जहर खाने से हुई है.
विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक अपने पिता की बीमारी की वजह से तनाव में था. विधायक इंद्रजीत महतो का हैदराबाद में इलाज चल रहा है. वे लंबे वक़्त से वहां भर्ती हैं. रिम्स में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तनाव की वजह से विवेक ने यह कदम उठाया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि विवेक तनाव में था या नहीं.
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो पिछले 2 वर्ष से हैदराबाद में इलाजरत हैं. मधुपुर उपचुनाव में प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर होती चली गयी. 12 अप्रैल 2021 को विधायक इंद्रजीत महतो को धनबाद के एशियन जालान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी. आक्सीजन लेबर भी नीचे आ गया था. इसके बाद 17 अप्रैल 2021 को एयरलिफ्ट कर हैदराबाद भेजा गया. तब से वे वहीं इलाजरत हैं.
Average Rating