अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग, 10 की मौत, 19 घायल

jharkhandtimes

America News
0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार देर रात को मास शूटिंग की घटना हुई है. इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन (Chinese New year Celebration) के दौरान रात साढ़े 3 बजे यह फायरिंग मोंटेरी पार्क इलाके में हुई. कुछ खबरों में कहा गया है कि कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 जख्मी हैं. हालांकि, पुलिस ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

‘स्काय न्यूज’ ने लोकल अथॉरिटीज के हवाले से खबर दी है कि घटना के समय बहुत तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था, लिहाजा काफी देर तक तो ये ही समझ नहीं आया कि आतिशबाजी हो रही है या फायरिंग. कुछ देर बाद घायल लोगों को भागते देखा गया तब जाकर सच्चाई का पता चला.

पुलिस के अनुसार, घटना के समय कई हजार लोग मौजूद थे. इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। यहां 2 दिन का फेस्टिवल चल रहा था. इसके पहले भी इस इलाके में लोकल व्हाइट सोसायटी और एशियन कम्युनिटी के बीच हिंसा हो चुकी है. पिछले साल एक ऐसी ही घटना में 5 लोग मारे गए थे.

दरअसल, यह जगह लास एंजिलिस से महज 10 किलोमीटर दूर एक सबअर्बन यानी उपनगरीय इलाका है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने एक चीनी कपल के घर में घुसकर भी फायरिंग की है. इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस घर के फुटेज भी सामने आए हैं. एक चश्मदीद ने कहा- हमलावरों की दुश्मनी वहां मौजूद लोगों से नहीं, बल्कि एक चीनी कपल से थी और इस वजह से इतने लोग मारे गए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment