थाईलैंड. थाईलैंड में गुरुवार को हमलावर ने चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में 34 मौतें हुई हैं. मरने वालों में 22 बच्चे शामिल हैं. फायरिंग उत्तरी प्रांत के नॉन्गबुआ लम्फू में हुई। जिस वक्त हमलावर डे केयर सेंटर में घुसा, वहां करीब 30 बच्चे मौजूद थे। गनमैन ने पहले वहां के पांच स्टाफ पर फायरिंग की।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर पूर्व पुलिस अफसर पन्या कामराब (34) था। ड्रग्स के एक केस के सिलसिले में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।
वहीं, घटना के शुरुआती समय में 20 लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी, जो कि अब बढ़कर 34 हो गयी है. ऐसे में गंभीर रूप से घायल लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. बताया रहा है कि चाइल्ड केयर सेंटर में फायरिंग के बाद कामराब ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने अपनी पत्नी और बेटे को भी मार डाला.
Average Rating