मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के घर और दूसरी जगहों पर पिछले दो दिन से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सोनू सूद के घर पर IT का सर्वे चल रहा है. सोनू सूद के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर, जयपुर में भी आयकर विभाग सर्च ऑपरेशन किया है. वहीं, आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी की है. इनकम टैक्स विभाग पिछले तीन दिनों से ऐक्टर के घर सर्वे कर रहा था. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों के घर की तलाशी के दौरान टैक्स चोरी से संबंधित आपत्तिजनक सबूत मिले हैं.
ANI के ट्वीट के मुताबिक, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार, एक्टर सोनू सूद और उनके सहयोगियों के घर की तलाशी के दौरान, टैक्स चोरी से संबंधित आपत्तिजनक साक्ष्य मिले. अभिनेता द्वारा अपनाई जाने वाली मुख्य कार्यप्रणाली कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित लोन के रूप में अपनी बेहिसाब इनकम को रूट करना था. आयकर विभाग ने मुंबई में एक्टर के कई परिसरों और बुनियादी ढांचे के विकास में लगे लखनऊ स्थित उद्योगों के एक समूह पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था. CBDT ने कहा कि अभियान के बीच मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम में 28 परिसरों की तलाशी ली गई. आयकर विभाग ने बुधवार को सोनू सूद के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, जिसके बाद उनसे जुड़े लोगों की तलाशी ली गई.
Average Rating