New Delhi: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शनिवार को गुजरात के एक हीरा कारोबारी के 23 जगहों पर छापेमारी करके करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी पकड़ी है. Income Tax की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, गुजरात का यह कारोबारी हीरा की मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) और उसका निर्यात (export) का काम करता है. आयकर विभाग ने सूरत, नवसारी, मोरवी, वांकानेर और मुंबई स्थित 23 ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंटेलीजेंस (intelligence) से मिली सूचना के आधार पर इस छापेमारी को अंजाम दिया गया. इस दौरान दस्तावेजों इत्यादि की खोज में 518 करोड़ रुपये मूल्य के हीरों की अघोषित खरीद-फरोख्त पकड़ी गई.
आयकर अधिकारियों ने दावा किया कि इस अघोषित खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों और आंकड़ों को गुप्त ठिकानो पर छिपा कर रखा गया था. इनकी देख-रेख का जिम्मा व्यापारी के कुछ ‘विश्वास पात्र कर्मचारियों’ के पास था. IT विभाग के बयान के अनुसार हीरों के इस अघोषित कारोबार के पैसों का व्यापारी ने प्रॉपर्टी और स्टॉक मार्केट (Stock Market) में इन्वेस्ट (Invest) किया. वहीं छापे के बीच आयकर विभाग ने बड़ी मात्रा में 1.95 करोड़ रुपये मूल्य की अघोषित ज्वैलरी और नकदी भी जब्त की है. साथ में 8900 कैरट के हीरे जिनका मूल्य 10.98 करोड़ रुपये है, उन्हें भी जब्त किया गया है. आयकर विभाग ने व्यापारी से जुड़े लॉकरों (lockers) की पहचान भी कर ली है.
Average Rating