पतरातू: लोक आस्था का महा पर्व छठ के अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) ने दिन बृहस्पतिवार को पतरातू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। घाटों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी हलधर सेठी से घाट पर मुहैया किए गए सुविधाओं का जायजा लिया तथा नदी, तलाब व डैम में जल स्तर की जानकारी ली एवं अधिक पानी वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान निरीक्षण कठुआ कोचा छठ घाट से प्रारंभ करते हुए, पंचबहिनी मंदिर, पीटीपीएस डैम, लेक रिसॉर्ट, लबगा कॉफ़र डैम, नलकारी नदी छठ घाट, सौंदा डी भुरकुंडा छठ घाट, दामोदर नदी छठ घाट समेत कई घाटों की साफ-सफाई और व्रतियों की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने घाटों के चारो तरफ साफ-सफाई करने, नदी में जाने के लिए सुगम घाट का निर्माण करने, गहरे पानी मे श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग करने आदि का निर्देश दिया। इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाट पर समुचित रौशनी, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा एवं पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया|
उन्होंने घाट पर मौजूद गंदगी को हटाने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया उन्होंने कहा कि अपने स्तर से घाट पर मौजूद रहे ताकि व्रत के दौरान न तो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी हो और नही किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटे।
वहीं, मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुजीत पटेल, योगेंद्र सिंह खरवार,रामेश्वर गोप, अशोक पाठक, तारीक रजा, शशि कुमार समेत कई लोग मौजूद थे|
Average Rating