सहारनपुर :उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर में खेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही एक वीडियो के जरिए सामने आई है. सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम (Dr. Bhimrao Ambedkar Stadium) में 300 महिला कबड्डी प्लेयर्स सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं। इनके लिए स्वीमिंग पूल में लंच बनाया गया और उसे टॉयलेट में रख दिया गया. इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने BJP की तीखी निंदा की है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ट्वीट को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा हुआ है कि ‘यूपी की कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया. झूठे प्रचार पर करोड़ों खर्च करने वाली BJP सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं हैं. धिक्कार है!’
यूपी की कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया।
झूठे प्रचार पर करोड़ों खर्च करने वाली BJP सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं हैं।
धिक्कार है! pic.twitter.com/UazJvCrWPB
— Congress (@INCIndia) September 20, 2022
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, खेल अधिकारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बारिश के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. इस मामले पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार पर सख्त एक्शन लेने को कहा है. ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.
Average Rating