Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू के बरतुआ गांव निवासी रोहित कुमार की हत्या कर सगी बहन और उसके प्रेमी ने उसे दफना दिया था. आज रविवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बहन के कमरे से दफनाई गई लाश निकली गई. शव को दफनाने के बाद बहन ने उस पर प्लास्टर कर दिया था. वहीं, लाश को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया. इससे पहले उसने बीते दिन ही भाई के कत्ल की बात कबूल कर ली थी, लेकिन मजिस्ट्रेट की तैनाती न होने से लाश को निकाला नहीं जा सका था.
पुलिस DSP डॉ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि युवती चंचला कुमारी के द्वारा अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर इस तरह का जघन्य कार्य किया गया है. युवती और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. दंडाधिकारी शिव शंकर पांडेय ने कहा कि युवती के द्वारा इतना बड़ा षड्यंत्र किया गया है. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रही है. अनुसंधान के क्रम में यदि अन्य और भी दोषी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. वहीं कई महीने से पिता बेटे की तलाश के लिए एक थाने से दूसरे थाने की ठोकर खा रहा था.
जाने पूरा मामला
इससे पहले रोहित कुमार के माता-पिता ने रामगढ़ जिले के पतरातू थाने और रांची जिले के चुटिया थाने में अपने बेटे रोहित की लापता का केस दर्ज कराया था. हालांकि पुलिस को 2 महीने 15 दिनों के बाद जब यह अंदेशा हुआ कि लापता रोहित का मोबाइल फोन ऑन है और रोहित का अता पता नहीं है. तब रोहित के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के लिए कार्रवाई की. वहीं, पुलिस को पता चला कि रोहित की बहन चंचला ही उसके मोबाइल का उपयोग कर रही है और जब चंचला से लापता युवक मामले में सख्ती से पूछताछ की गई. तब रोहित की बहन चंचला टूट गई और पूरे मामले का खुलासा किया. उसने बताया कि उसने अपने भाई की हत्या कर घर में ही गाड़ दिया है, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई.
Average Rating