कोडरमा में पिछले 15 दिनों में 14 लोगों की मौत सड़क हादसे की वजह से हुई है !

jharkhandtimes

In the last 15 days, 14 people have died due to road accidents in Koderma.
0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

झारखंड : कोडरमा जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का सबब बनती जा रही है। पिछले 15 दिनों से कोडरमा में हुए सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। ताजा मामला चंदवारा थाना क्षेत्र का है, जहां जोंगी गांव में अनियंत्रित रफ्तार के कारण कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। इससे पहले शनिवार को भी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की जान चली गयी थी।

कोडरमा जिले में शहर से लेकर गांव तक सड़कें चकाचक हो गई है, जिसमें कार चलाते समय लोग रफ्तार पर काबू नहीं रख पाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा हेलमेट नहीं पहनने और सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण भी सड़क हादसे के दौरान लोगों की मौत हो जाती है।

वहीं, सड़क हादसे पर लगाम लगाने के लिए जिला परिवहन विभाग की ओर से लगातार जिले में जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है और यातायात नियमों की अनदेखी कर कार चलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाता है। बावजूद इसके लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

हाल के दिनों में हुए सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने लोगों से यातायात नियमों के अनुपालन कर वाहन चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना होगा, तभी लोगों के अनमोल जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है।

 

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment