Crime In MP : मध्यप्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है. यहां पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर पति ने निर्ममता की हद पार कर दी. पहले तो उसने पत्नी को बुरी तरह पीटा, उसके बाल खींचे, जमीन पर भी पटका. इतने से मन नहीं भरा तो पत्नी के कंधे पर बैठकर गांव भर में जुलूस निकाला. पत्नी को जूतों की माला भी पहनाई.
महिला के 3 बच्चे हैं. वो पिछले एक हफ्ते से अपने पुरुष दोस्त के साथ रह रही थी. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की है. देवास के एडिशनल SP सूर्यकांत शर्मा (SP Suryakant Sharma) ने बताया कि पति समेत 11 लोगों पर FIR दर्ज की गई है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की, मामला देवास जिले के पुंजापुरा के बोरपड़ाव गांव में एक दिन पहले की है. बताया जा रहा है कि महिला 1 हफ्ते पहले घर से लापता हो गई थी. पति और ससुराल वालों ने उसे खूब ढूंढा. नहीं मिली तो उदयनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. रविवार को पति को किसी से जानकारी दी कि उसकी पत्नी गांव में ही अपने प्रेमी के घर पर है. इसके बाद पति और ससुराल के लोग उसे तलाशते हुए प्रेमी के घर पहुंचे. वहां महिला पेटी में छिपी हुई मिली. आरोपियों ने उसे बाहर निकाला और पूरे गांव के सामने जमकर पीटा. सिर्फ 1-2 लोगों को छोड़ दें तो ज्यादातर लोग तमाशबीन बने रहे.
हालाकिं, पुलिस ने अब महिला को उसके मायके भेज दिया है. इस महिला की महज 15 साल की उम्र में शादी हो गई थी. 30 साल की महिला की 2 बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी 13 साल और छोटी 10 साल की है. बेटे की उम्र 8 साल है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बच्चों ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था. यह बात उन्होंने अपने पिता को बता दी. इस पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसके बाद ही महिला घर छोड़कर चली गई थी.
उदयनगर पुलिस ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अज्ञात में अन्य लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. 8 आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है.
वहीं, घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा- शिवराज जी, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में आदिवासी महिलाओं पर इस कदर के बर्बर जुल्म क्यों हो रहे हैं? आखिर क्या वजह है कि आप घोषणाएं करते जाते हैं और आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जाते हैं? यह पहला मामला नहीं है. क्या अब मध्य प्रदेश की जनता यह मान ले कि प्रदेश में आपकी सरकार के संरक्षण में ही आदिवासियों पर इतने जुल्म हो रहे हैं? आप आदिवासियों के नाम पर नौटंकी करते रहते हैं और आदिवासियों की हालत दिन पर दिन खराब होती जाती है. मैं अपने आदिवासी भाई-बहनों की स्थिति पर शर्मसार हूं, क्या आपको भी शर्म आती है?
Average Rating