OMG. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक बेहद रोचक मामला सामने आया है. बुरहानपुर के देड़तलाई पुलिस चौकी में एक 3 वर्ष का मासूम अपनी मां की शिकायत करने पहुंच गया. और कहा कि अम्मी को जेल में डाल दो. वो मुझे मारती हैं. बच्चे की बात सुन चौकी प्रभारी को हंसी आ गई. मामला, बुरहानपुर के देड़तलाई गांव का है.
दरअसल, 3 साल के मासूम के पिता ने बताया कि रविवार दोपहर इसकी अम्मी इसे नहलाने के बाद काजल लगा रही थीं. बेटा ना-नुकर कर रहा था तो अम्मी ने प्यार से एक चांटा मार दिया. इसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया. किसी तरह मैंने उसे शांत कराया. उसने हमसे कहा कि पापा पुलिस के पास चलो, अम्मी को जेल में भेजना है. ये सुनते ही हम दोनों की हंसी छूट गई. लेकिन ये नहीं माना तो मैं उसे लेकर चौकी आ गया.
पुलिस चौकी के गेट पर ही चौकी प्रभारी प्रियंका नायक (In charge Priyanka Nayak) मिल गईं. उन्हें देखते ही बेटे ने तुरंत जाकर उनका हाथ पकड़ लिया और कहने लगा कि अम्मी को जेल में डाल दो, उन्होंने मुझे मारा है. ये सुनते ही चौकी प्रभारी हंसने लगीं, उन्होंने बच्चे से पूछा, क्या हुआ है, बताओ, बच्चे ने कहा कि अम्मी ने मुझे चांटा मारा है, वह मुझे मारती हैं. मेरी सारी टॉफी भी चुरा लेती हैं, चॉकलेट भी चोरी कर लेती हैं, मेरे पैसे भी चोरी कर लेतीं हैं, आप अम्मी को जेल में डाल दो. बच्चे की मासूमियत भरी शिकायत सुन थाने का बाकी स्टॉफ भी हंसने लगा.
वहीं, SI प्रियंका का कहना है कि मासूम की शिकायत सुनकर मैं और थाने का पूरा स्टाफ हंसने लगा. उसने जो बताया उसके मुताबिक उसकी शिकायत लिख ली है. बच्चा काफी शरारती है। मैंने उससे शिकायत पर साइन करने के लिए कहा तो उसने कागज पर आड़ी-तिरछी लाइनें खींच दीं. मैंने उसे घर जाने के लिए कहा, लेकिन वह जाने को तैयार ही नहीं था। काफी मशक्कत से हमने उसे समझा-बुझाकर घर भेजा.
Average Rating